Strict Action Against Encroachment on Prayagraj-Ayodhya Highway Shops Removed अफसरों ने हटवाया हाईवे किनारे का अतिक्रमण, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsStrict Action Against Encroachment on Prayagraj-Ayodhya Highway Shops Removed

अफसरों ने हटवाया हाईवे किनारे का अतिक्रमण

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में प्रशासन ने प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर सदर तहसील से भरत चौक तक दुकानें हटवाई। दुकानदारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 17 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
अफसरों ने हटवाया हाईवे किनारे का अतिक्रमण

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर से गुजरे प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के दोनों ओर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को एसडीएम सदर, तहसीलदार और ईओ नगरपालिका फोर्स के साथ बुलडोजर निकले और सदर तहसील के गेट से भरत चौक तक लगाई गई दुकानें हटवा दी। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि लक्ष्मण रेखा के अंदर दुकान लगाने, सामान रखने अथवा वाहन खड़ा करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। शहर के बीच से गुजरे हाईवे पर जाम के हालात न बनें, इसके लिए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शनिवार को शाम करीब पांच बजे एसडीएम सदर नैन्सी सिंह, तहसीलदार प्रियंका, ईओ नगरपालिका राकेश कुमार फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर निकले। अफसरों की टीम ने सदर तहसील के सामने से भरत चौक तक हाईवे किनारे लगी दुकानें और वाहन हटवा दिए गए। सदर एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकानें और सामान लक्ष्मण रेखा से बाहर कर लें, अन्यथा जुर्माना वसूल किया जाएगा। करीब एक घंटे चली कार्रवाई में कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान समेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।