मंत्री जी, कटान से हमारे गांव को बचा लीजिए
Lakhimpur-khiri News - रमियाबेहड़ के माथुरपुर गांव में घाघरा नदी तेजी से कटान कर रही है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की, जिन्होंने प्रशासन से मदद की मांग की। ग्रामीणों ने कटान स्थल पर सिल्ट...
रमियाबेहड़। क्षेत्र के माथुरपुर गांव की ओर कटान करते हुए घाघरा नदी तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल कटान प्रभावित गांव माथुरपुर पहुंचे तो बाढ़खंड, सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अफसरों ने उस स्थान को दिखाया, जहां पर बचाव कार्य कराया गया है। जबकि नदी करीब सौ मीटर दूर कटान करते हुए गांव की ओर बढ़ रही है। मौके से प्रभारी मंत्री को लौटते देख महिलाएं व गांव वाले प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे खड़े हो गए। बोले-जहां कटान हो रहा है वहां देख लीजिए, हमारे गांव को बचा लीजिए। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रमियाबेहड़ क्षेत्र ¸में घाघरा नदी के कटान प्रभावित गांव माथुरपुर में पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। मदद के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से उनको कोई मदद नहीं मिली है। ग्रामीणों ने कटान के बाद घाघरा नदी की सिल्ट सफाई की मांग की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभारी मंत्री के साथ कटान का निरीक्षण किया। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने प्रभारी मंत्री को जिस तरफ कटान हो रहा था। उस तरफ न ले जाकर दूसरी तरफ ले जाकर कटान का निरीक्षण करवा दिया। इससे माथुरपुर गांव की महिलाएं भड़क गईं। भारी संख्या में महिलाएं प्रभारी मंत्री के गाड़ी के सामने आ गई और गाड़ी रोक ली। बताया कि गांव के पश्चिम में कटान हो रहा है वहां देख लें। इस पर मंत्री गाड़ी से उतरे और कटान स्थल पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि सिंचाई मंत्री से वार्ता कर जल्द नई परियोजना बनाकर गांव को कटान से बचाया जाएगा। इसके बाद गांव वालों ने मंत्री को जाने दिया। विधायक शशांक वर्मा ने प्रभारी मंत्री से कटान रोकने को ठोस कदम उठाने की मांग की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास श्रीवास्तव ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर माथुरपुरवा में घाघरा के कटान से पीड़ित किसानों की भूमि बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने के संबंध में ईई (बाढ़खंड) को जरूरी निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।