Grand Celebration of Baisakhi Fair at Leela Nath Temple in Kafara विधायक ने फीता काटकर किया कफारा बैसाखी मेले का उद्घाटन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGrand Celebration of Baisakhi Fair at Leela Nath Temple in Kafara

विधायक ने फीता काटकर किया कफारा बैसाखी मेले का उद्घाटन

Lakhimpur-khiri News - लीला नाथ मंदिर मेला मैदान कफारा में बैसाखी मेले की धूमधाम से शुरुआत हुई। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने उद्घाटन किया। 16वीं शताब्दी में बंजारों के एक समूह ने यहां शिवलिंग की पूजा की, जिससे रक्त की धारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने फीता काटकर किया कफारा बैसाखी मेले का उद्घाटन

लीला नाथ मंदिर मेला मैदान कफारा में बैसाखी (सेतवाही) मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कफारा पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राशीश अवस्थी पुजारी हरीश अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। राशीष अवस्थी ने बताया16वीं शताब्दी के करीब बंजारों के एक समूह ने यहां डेरा डाला जिसमें से एक बंजारे ने जमीन में दबे शिवलिंग को साधारण पत्थर समझ कर उस पर मूंज को कूटना शुरू किया तो उससे रक्त की धार फूट निकली। काफी पूजा अर्चना के बाद भी रक्त की धारा बंद नहीं हुई इसकी जानकारी मिलने पर तत्कालीन खैरीगढ़ के राजा विक्रम शाहदेव ने वहां पहुंचकर दर्शन किया और भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। तभी से बैसाख में सेतुवाही मेला लगने लगा। मेले के कार्यक्रम संरक्षक कन्हैया बाजपेई और विधानसभा संयोजक सरयू प्रकाश पांडे, कौशल तिवारी, उमेश अवस्थी, रामनरेश मिश्रा और कफारा चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।