Father Accuses Young Man of Eloping with Daughter Before Wedding in Kushinagar पांच जून को होनी थी शादी, लड़की को बहला कर भगा ले गया, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFather Accuses Young Man of Eloping with Daughter Before Wedding in Kushinagar

पांच जून को होनी थी शादी, लड़की को बहला कर भगा ले गया

Kushinagar News - कुशीनगर में, एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी अगले महीने 5 जून को होनी थी। लड़की की खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 16 May 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
पांच जून को होनी थी शादी, लड़की को बहला कर भगा ले गया

कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी के एक वार्ड निवासी एक व्यक्ति ने बगल के एक वार्ड निवासी एक युवक पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए इसकी तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। पिता ने यह भी बताया है कि अगले महीने के 5 जून को उसकी शादी होने वाले थी। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के एक वार्ड निवासी एक व्यक्ति ने छितौनी पुलिस चौकी की पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री की अगले महीने 5 जून को शादी होनी तय थी। लेकिन 12 मई की देर शाम दूसरे वार्ड के दूसरे बिरादरी का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया।

जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने चारों तरफ उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जब उसने लड़के के घर वालों से सम्पर्क किया तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए। पीड़ित पिता ने पुलिस से लड़की को बरामद कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में हनुमानगंज थानाध्यक्ष मनीष कुमार पाण्डेय का कहना है कि पीड़ित पिता ने छितौनी चौकी पर इसकी तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।