फोरलेन पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई अनियंत्रित बस, 10 यात्री घायल
Kushinagar News - कुशीनगर में एक प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी यात्री...
कुशीनगर। मंगलवार को सुबह फोरलेन पर फलमंडी के सामने खड़े ट्रक में गोरखपुर से तमकुही राज जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। जिससे बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सवारियों से भरी प्राइवेट बस गोरखपुर से तमकुहीराज जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे हाटा में फलमंडी के सामने खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।आस पास मौजूद लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया।
कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पहुंचाया गया। वहां डाक्टर अजय कुमार सिंह ने अपने टीम के साथ सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया। घायलों में अधिकांश को मुंह और नाक में चोटें आई हैं। ये सभी बस में आगे बैठे थे। मोहर बैठा नामक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया गया। शेष घायलों में सूरज (24), विद्यासागर (40), राहुल यादव (22), अमन यादव (18), सरिता देवी (30), राजपूत वर्मा (9), राहुल कुशवाहा (26), पिंटू (32), अच्छे लाल (25) कुल नौ घायलों का उपचार सीएचसी पर ही हो रहा है। घायल सभी यात्री बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवे टीम की मदद से वाहनों को किनारे कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।