Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kidnappers of comedian sunil pal caught on camera at jewelery shop bought jewelery worth lakhs payment stuck

कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स ज्‍वेलरी शॉप पर कैमरे में हुए कैद, लाखों के जेवर खरीदे; फंस गया पेमेंट

  • अब कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स की फोटो सामने आई है। वे मेरठ की एक ज्‍वेलरी शॉप पर लाखों की खरीदारी करते कैमरे में कैद हुए हैं। आरोप है कि ज्‍वेलर्स से सोना खरीदने के बाद पेमेंट के लिए उन्‍होंने सुनील पाल के दस्‍तावेजों का इस्‍तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान किया। ज्‍वेलर का बैंक खाता फ्रीज हो गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मेरठ। प्रमुख संवाददाताMon, 9 Dec 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। किडनैपर्स उन्‍हें आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में ले गए और वहीं रखा। सुनील पाल से 7.50 लाख रुपये फिरौती वसूल कर मेरठ के पास छोड़ दिया। अब कॉमेडियन के किडनैपर्स की फोटो सामने आई है। वे मेरठ की एक ज्‍वेलरी शॉप पर लाखों की खरीदारी करते कैमरे में कैद हुए हैं। आरोप है कि ज्‍वेलर्स से सोना खरीदने के बाद पेमेंट के लिए उन्‍होंने सुनील पाल के दस्‍तावेजों का इस्‍तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान किया। ज्‍वेलर का बैंक खाता फ्रीज हो गया है। इसके साथ ही सामने आए सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है।

मेरठ में न्यू राधेलाल रामअवतार ज्वेलर्स के साथ बड़ी धोखाधड़ी अंजाम दी गई है। कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स ने फिरौती की रकम सर्राफ के खाते में भेजकर सोना खरीद लिया। वहीं, दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने सर्राफ के चार खाते फ्रीज कर दिए। इस मामले में मेरठ पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खातों को रिलीज कराया गया है, लेकिन फिलहाल जितनी रकम का लेनदेन हुआ था, वह रकम ब्लॉक कराई है। वेस्टर्न कचहरी रोड शिवलोक निवासी अक्षित सिंघल ने बताया कि उनकी जवाहर क्वार्टर में न्यू राधेलाल रामअवतार सर्राफ नाम से फर्म है। वह ज्वैलरी का व्यापार करते हैं। बताया कि तीन दिसंबर को दोपहर 12 बजे दो युवक शोरूम पर आए थे। इस दौरान सोने की चेन और सिक्के खरीदे थे। युवकों ने 10 हजार रुपये कैश दिए और बाकी रकम खातों में ऑनलाइन जमा कराने की बात कही। बाद में इन बदमाशों ने सवा दो लाख रुपये की रकम चार बैंक खातों में ट्रांसफर कराई थी।

इसके बाद शाम को छह बजे युवकों ने ज्वैलरी उठाई थी। युवकों ने आधार कार्ड और पैनकार्ड देकर सुनील पाल नाम से बिल भी बनवा लिया था। अक्षित ने बताया कि आकाश गंगा ज्वैलर्स पर भी तीन दिसंबर को इसी तरह से धोखाधड़ी की गई। उनके भी खाते फ्रीज करा दिए गए।

इस मामले में एसएसपी से शिकायत

प्रकरण में सर्राफ व्यापारियों ने वीडियो फुटेज के साथ एसएसपी से शिकायत की है। इसके बाद खातों को अनफ्रीज करा लिया गया है, लेकिन सवा दो लाख रुपये की रकम(जितना लेनदेन आरोपियों ने किया था), वह रकम अभी ब्लॉक है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए टीम लगी है।

महाराष्ट्र पुलिस ने खाते कराए सीज

अक्षित सिंघल ने बताया कि उनके मोबाइल पर तीन दिसंबर को ही मुंबई पुलिस के एक अफसर का कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह मुंबई पुलिस सेन्टाक्रूस पुलिस स्टेशन का अधिकारी है। बताया कि उनके खाते में जो रकम आज ट्रांसफर हुई है, वह फिरौती की है। इसके बाद अक्षित ने कुछ ग्राहकों द्वारा ज्वैलरी खरीदने का हवाला दिया। फिलहाल अधिकारी ने इस मामले में बयान देने और बाकी साक्ष्य देने को कहा। इसके बाद अक्षित के चारों खातों को 5 दिसंबर को फ्रीज करा दिया गया। अक्षित सिंघल ने इस मामले में लालकुर्ती थाना प्रभारी को जानकारी दी और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। बताया कि बैंक अफसरों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस की ईमेल पर खातों को फ्रीज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें