बीमार छात्रा को देखने घर पहुंचे नोडल अफसर
Kausambi News - बीआरसी कौशाम्बी के जाठी ग्राम पंचायत की कक्षा सात की छात्रा रुचि काफी दिनों से बीमार है। नोडल अधिकारी और आकांक्षी ब्लॉक फेलो उसके घर पहुंचे और आश्वस्त किया कि जल्द ही डीएम से बात कर उसका इलाज अच्छे...

बीआरसी कौशाम्बी के जाठी ग्राम पंचायत स्थित जूनियर विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा काफी दिनों से बीमार है। सूचना के बाद गुरुवार को नोडल अधिकारी, चीएचसी अधीक्षक व आकांक्षी ब्लॉक फेलो छात्रा को देखने उसके घर पहुंचे। छात्रा से मिलकर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही डीएम से बात कर उसका इलाज अच्छे अस्पताल में कराया जाएगा। यह सुनकर छात्रा की आंखों में नई चमक आ गई। ग्राम पंचायत जाठी निवासी कक्षा सात की छात्रा रुचि का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही नोडल अधिकारी शंकर द्विवेदी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो राजेश कुमार को हुई तो वह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सिंह को लेकर गुरुवार को छात्रा के घर पहुंचे।
हाल-चाल लेने के बाद छात्रा का आयुष्मान मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। परिजनों ने बताया कि बच्ची चलने-फिरने में असमर्थ है। डॉक्टर का कहना था कि हो सकता है कि उसे कैंसर हो। हालांकि यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। आकांक्षी ब्लॉक फेलो ने परिजनों को बताया कि मामला डीएम के संज्ञान में पहुंचाते हुए छात्रा का बेहतर इलाज कराया जाएगा। इससे छात्रा के साथ ही परिजनों को काफी राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।