ओवर ब्रिज पर टूटकर लटक रहे व्यू कटर, हादसे का अंदेशा
Kausambi News - सिराथू और सयारा रेलवे ओवर ब्रिज पर लगे व्यू कटर टूटकर सड़क की ओर लटक रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि जिम्मेदार इस समस्या को ठीक करने की पहल नहीं कर रहे हैं। उप परियोजना...
सिराथू तहसील क्षेत्र के स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग व सयारा रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज के व्यू कटर (फाइबर की दीवार) टूटकर सड़क की ओर लटक रहे हैं। इससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार इसे देखते हुए भी ठीक कराने की पहल नहीं कर रहे। सिराथू रेलवे क्रॉसिंग पर संत मलूक दास व सयारा में महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग चार वर्ष पूर्व कराया गया था। निर्माण के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा ओवरब्रिज पर सुरक्षा की दृष्टि से व्यू कटर लगवाया गया था। इससे ब्रिज से गुजरने वाले लोग जहां किसी के घर की तरफ नहीं देख सकेंगे वहीं दूसरी ओर पतंग के मंझा आदि का शिकार नहीं होंगे।
दोनों पुलों पर लगे व्यू कटर कई महीने से टूटकर सड़क की तरफ लटक रहे हैं। सिराथू में तो दो व्यू कटर गायब भी हो चुके हैं। पुल पर सड़क की ओर लटक रहे व्यू कटर से कभी भी टकराकर बाइक सवार घायल हो सकते हैं। जिम्मेदार हैं कि टूटे व लटक रहे व्यू कटर को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। संत मलूक दास रेलवे ओवर ब्रिज सिराथू एवं महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवर ब्रिज सयारा में लगे व्यू कटर (फाइबर की दीवार) के टूटने की जानकारी है। यह अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी जा रही है। हमारी टीम दोनों स्थानों पर जाकर व्यू कटर की रिपेयर करेगी साथ ही संबंधित थानों में अराजक तत्वों के खिलाफ शिकायत भी करेगी। अनिल सिंह, उप परियोजना प्रबंधक यांत्रिक प्रयागराज सेतु निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।