Eid Milap Celebration Promotes Unity Among Lawyers and Officials ईद मिलन समारोह में दिया एकता और सौहार्द का परिचय , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsEid Milap Celebration Promotes Unity Among Lawyers and Officials

ईद मिलन समारोह में दिया एकता और सौहार्द का परिचय

Kausambi News - तहसील चायल में सोमवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस समारोह में आपसी प्रेम और एकता का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश सिंह ने कहा कि त्योहारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 7 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
ईद मिलन समारोह में दिया एकता और सौहार्द का परिचय

तहसील चायल अधिवक्ता परिसर में सोमवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आपसी प्रेम और एकता का परिचय दिया गया। ईद मिलन समारोह में भारी तादात में तहसील के अधिकारी और अधिवक्ता पहुंचे। इस बीच ईद का मुख्य पकवान सेंवई का स्वाद भी चखा। तहसील परिसर में सोमवार को वकीलों की ओर से अधिवक्ता हाल में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम आकाश सिंह के अलावा अन्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा, सौरभ सिंह आदि सहित अनेकों अधिकारी पहुंचे। ईद मिलन समारोह के दौरान आपसी प्रेम का संदेश दिया गया, साथ ही कहा कि हम सभी को त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए। एसडीएम आकाश सिंह ने कहा कि इसी तरह से आपसी प्रेम बना रहना चाहिए। इस तरह के आयोजन हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हैं। इस मौके पर बॉर एसोसिएशन के एहसान अहमद, रिजवान अहमद, नूरुत जमां, मो.शाहरुख, अलकमा उस्मानी, सगीर अहमद, काजी असद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिवम ओझा, सुनील कुमार, शुभम यादव और भौमेंद्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।