kaptan sahab maine apni patni aur bachchon ko jaan se maar diya hai said saharanpur bjp leader yogesh rohila to ssp 'आकर उठा लो', पत्‍नी और 3 बच्‍चों को गोली मारने के बाद SSP से फोन पर बोला BJP नेता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kaptan sahab maine apni patni aur bachchon ko jaan se maar diya hai said saharanpur bjp leader yogesh rohila to ssp

'आकर उठा लो', पत्‍नी और 3 बच्‍चों को गोली मारने के बाद SSP से फोन पर बोला BJP नेता

  • योगेश रोहिला के फोन पर वारदात के बारे में सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ अफसर गांव पहुंचे और आनन-फानन में लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेजा।

Ajay Singh संवाददाता, सहारनपुरSun, 23 March 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
'आकर उठा लो', पत्‍नी और 3 बच्‍चों को गोली मारने के बाद SSP से फोन पर बोला BJP नेता

Saharanpur Hatyakand: सहारनपुर में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्‍नी के चरित्र पर शक में शनिवार को खून की होली खेली। उसने पहले अपनी पत्‍नी को गोली मारी। फिर तीन मासूम बच्‍चों के कनपटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में तीनों बच्‍चों की मौत हो गई है जबकि पत्‍नी की हालत गंभीर है। इतनी बड़ी वारदात के बाद योगेश रोहिला ने सबसे पहले इंस्पेक्टर, फिर सीओ उसके बाद एसएसपी को कॉल कर यह जानकारी दी। योगेश ने एसएसपी से कहा- 'कप्तान साहब... मैंने अपनी पत्नी व बच्चों को जान से मार दिया है, आकर उठा लो।'

योगेश रोहिला के फोन पर वारदात के बारे में सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ अफसर गांव पहुंचे और आनन-फानन में लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े घायलों को सीएचसी, वहां से जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेजा।

ये भी पढ़ें:BJP नेता ने क्‍यों खेली पत्‍नी-बच्‍चों के खून की होली?जानें योगेश की पूरी कुंडली

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। पुलिस कस्टडी में वह यहीं कह रहा था कि पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते वारदात को अंजाम देकर पूरा परिवार ही खत्म कर दिया। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पिछले कई दिनों से यह प्लानिंग कर रहा था।

ये भी पढ़ें:माता-पिता और तीन बहनों को सुसाइड के लिए उकसाने में फंस चुका भाजपा नेता योगेश

कुछ दिन पहले ही मनाया था बेटे का जन्मदिन, मांगी थी दीर्घायु

योगेश रोहिला ने कुछ दिन पहले अपने जिस बेटे का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाकर उसकी दीर्घायु की कामना की, उसी को अगला जन्मदिन आने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया। उस मासूम बेटे को क्या मालूम था कि इतना प्यार करने वाला यहीं पिता इस तरह उसकी जान ले लेगा। योगेश के परिवार में उसके छोटे बेटे शिवांश का 11 जून 2024 को जन्मदिन मनाया गया। इस समारोह में उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआ आदि शामिल हुए। योगेश ने फेसबुक पर बर्थडे पार्टी की फोटो अपलोड करते हुए लिखा था कि शिवांश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआओं व हम दोनों पति-पत्नी के द्वारा उसे आशीर्वाद देकर दीर्घायु की कामना की गई।