Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Metro Employees Exemplify Integrity by Returning Lost Wallet to Student

मेट्रो स्टाफ ने आईआईटी छात्रा को दिया खोया पर्स

Kanpur News - कानपुर मेट्रो के कर्मचारियों ने ईमानदारी का उदाहरण पेश करते हुए एक छात्रा का खोया हुआ पर्स लौटाया। पर्स में 7900 रुपये और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। सुरक्षाकर्मी सुनिता देवी ने पर्स को स्टेशन कंट्रोलर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 25 Nov 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मेट्रो के कर्मचारियों ने ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की है। सोमवार को एक छात्रा का आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर यात्रा के दौरान पर्स खो गया। पर्स कर्मचारी को मिला, उसने खोया हुआ पर्स छात्रा को सौंपा। पर्स में 7900 रुपये कैश और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। कानपुर मेट्रो अपने परिचालन आरंभ होने से अब तक यात्रा के दौरान खोए हुए लगभग 80000 रुपये कैश, 65 मोबाइल फोन व चार लैपटॉप उनके सहीं मालिकों को लौटा चुका है। आईआईटी स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी सुनिता देवी को कल रात लगभग 8:00 बजे मेट्रो ट्रेन में नियमित तलाशी के दौरान एक वॉलेट प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने स्टेशन कंट्रोलर मनोज कुमार के पास जमा कर दिया। वॉलेट से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर यात्री इरा श्रीवास्तव के घर संपर्क कर उनका वॉलेट सुरक्षित मिलने की जानकारी दी गई। आज सुबह लगभग 9:30 बजे यात्री आईआईटी स्टेशन पहुंचीं, जहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनका वॉलेट सुरक्षित लौटा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें