होम एड्रेस पर आईटीआई में प्रवेश का मिल रहा ऑप्शन
Kanpur News - कानपुर में आईटीआई में प्रवेश की चौथे चरण की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के एक नियम के कारण, अस्थाई रूप से रहने वाले छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि,...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईटीआई में प्रवेश की चौथे चरण की प्रक्रिया आज पूर्ण हो जाएगी। इससे पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग का एक नियम आवेदकों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। प्रवेश के लिए होम एड्रेस का ऑप्शन मिल रहा है। इसका खामियाजा दूसरे जिलों के आवेदक छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है, जो अस्थाई रूप से कानपुर में रहते हैं, लेकिन आधार पर उनका पता गृह जनपद का है। आईटीआई पांडुनगर के प्रिंसिपल डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि बीते साल भी यह समस्या दूसरे राज्य के आवेदकों के साथ हुई थी। पांचवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया में ऐसे आवेदकों को नियमों में कुछ ढील मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।