विहान सिंह और आन्या मेहरोत्रा ने जीता खिताब
Kanpur News - कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स एकेडमी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. डीसी गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विहान सिंह, मुशीर, आन्या...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुल 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एकेडमी के चेयरमैन डॉ. डीसी गुप्ता ने किया। यह जानकारी कोच अनुज कुमार गौतम ने दी। डॉ. गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता में बालक एकल के अंडर-11 के फाइनल में विहान सिंह ने मानस शुक्ला को 30-10 से हराकर खिताब जीता। बालक एकल के अंडर-13 के फाइनल में मुशीर ने देव सुनील को 30-14 से हराकर जीत दर्ज की। बालिका एकल के अंडर-11 के फाइनल में आन्या मेहरोत्रा ने कनिशा जैन को हराकर चैम्पियन बनी।
बालिका एकल के अंडर-13 के फाइनल में अनिका शर्मा ने अस्मिता सिंह को 30-18 से हराकर खिताब जीता। वहीं, मिश्रित युगल सीनियर वर्ग के फाइनल में मोहम्मद यूसुफ व अदिति मिश्रा की जोड़ी ने दिव्यांशु व रशिका अग्रवाल को रोमांचक मुकाबले में 30-29 से हराकर खिताब जीता। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन सुशील गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, संजय प्रजापति, मो. आसिफ, डॉ. शिव कुमार चौहान, योगेश बिष्ट, कनक मिश्रा, विनय मेहरोत्रा, गौरव सोनकर, आयुष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।