तितावी पुलिस ने मुठभेड में बदमाश दबोचा
Muzaffar-nagar News - फोटो: 26पचार के लिए भिजवा दिया गया है। थाना प्रभारी मानवेंद्र भाटी ने बताया कि पुलिस छतैला नंगला पिथौरा मार्ग पर चैकिंग क

तितावी पुलिस की दिनदहाडे छतैला नगला पिथौरा मार्ग पर बाइक सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड हो गयी। बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से एक बाइक व तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए भिजवा दिया गया है। थाना प्रभारी मानवेंद्र भाटी ने बताया कि पुलिस छतैला नंगला पिथौरा मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक को दौडा दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश शाहबाज निवासी कुल्हेडी थाना चरथावल घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशपर चोरी व गौकशी के पांच मामले दर्ज है। पकडा गया बदमाश गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।