आवारा कुत्तों से हो जाएं सावधान! अगला निशाना बन सकते हैं आप
Muzaffar-nagar News - फोटो-21र्वास केंद्र के बाहर मासूम बच्चें को कुत्तों ने नौचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पूर्व रामपुरी में दो साल की बच्चियों को

नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ उनका आतंक मच गया है। हालात है हो गए कि अब सरकारी विभागों में भी आवारा कुत्तों की आवाजाही अधिक हो गई है। जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र के बाहर मासूम बच्चें को कुत्तों ने नौचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पूर्व रामपुरी में दो साल की बच्चियों को कुत्तों ने नौंचकर उन्हें घायल किया था। इसके आलावा डीएम कार्यालय परिसर में भी आवारा कुत्तों ने फरियादियों को नौंचकर घायल कर पालिका की लचर व्यवस्था का परिचय दिया। भीषण गर्मी के मौसम में आवारा कुत्तों में राह चलते लोगों को कटने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।
शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती अपने मरीज को देखने आई तिमारदार शाइस्ता के मासूम बेट अमन को आवार कुत्तों ने जिला अस्पताल परिसर में घेरा। उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन बड़ों के आने से पहले कुत्तों अमन की कुल्हे पर दो जगह काटकर गहरे घाव कर दिए। इस मामले के बाद भी आवारा कुत्तों को अस्पताल से बाहर नहीं निकला गया, लेकिन जिला अस्तपाल में आउट सोर्स पर चौकीदार और गार्ड की 24 घंटे ड्यूटी है। इस घटना के कुछ महीने पीछे जाए तो रामपुरी में दो मासूम बहनों को गली में कुत्तों ने गंभीर घायल कर दिया था। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में फरियाद लेकन पहुंची पीड़ित महिला को आवारा कुत्तों ने काट लिया था। कुछ महीने पूर्व राह चलते महिला को फायर ब्रिगेड कार्यालय के बाहर अचानक एक कुत्ते ने उछलकर माथे पर गहरे घाव किए थे। इस दौरान दलकल विभाग के कर्मचारियों पर कुत्ते ने हमले का प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने कुर्सियां फेंककर कुत्ते का वहां से भगाया था। --- महीने में पांच हजार से ज्यादा मरीजों को लग रहा एंटी रेबीज जिला अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रति महीने हजारों मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अप्रैल महीने में जिला अस्पताल में 5203 मरीजों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगे। मार्च में 4982 मरीज, फरवरी में 4169 मरीज और जनवरी 2025 में 3665 मरीजों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीज पहुंचे। इसमें नए व पुराने दोनों मरीज शामिल है। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।