युवक ने लगाया चौकी में पीटने का आरोप
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के रामखेड़ा गांव के युवक ने एक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया, जिसमें उसने कस्ता चौकी इंचार्ज पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। युवक ने अपने शरीर पर चोटें दिखाते हुए एक प्रार्थना पत्र भी साझा किया।...

लखीमपुर। मितौली थाना क्षेत्र के रामखेड़ा गांव के युवक ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया। युवक ने वीडियो के साथ प्रार्थना पत्र भी वायरल किया है। इसमें युवक ने कस्ता चौकी इंचार्ज पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। सीओ मितौली मामले की जांच कर रहे हैं। रामखेड़ा गांव निवासी युवक बिल्लू उर्फ देवेश वाजपेयी ने वीडियो वायरल किया। इसमें वह शरीर की चोटें दिखा रहा है। युवक ने वीडियो के साथ एक प्रार्थना पत्र भी वायरल किया। जिसमें उसने चौकी इंचार्ज कस्ता पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
उधर एसएचओ शिवा जी दुबे ने बताया कि युवक का दूसरे युवक से मारपीट की थी। उसी में इसे चोट लगी हैं। युवक खुद चौकी नहीं आया। इधर-उधर वीडियो वायरल करता रहा। फिर भी इसकी तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।