नो पार्किंग स्थलों पर अनाधिकृत रूप से लगाए जा रहे वाहन
लातेहार में कई स्थानों पर नो पार्किंग के चिह्नित होने के बावजूद, लोग अनधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।...

लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के कई स्थल नो पार्किंग के रूप में चिह्नित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राय: दिन इन नो पार्किंग स्थलों पर आम लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से ऑटो, बाइक और कार को खड़ा कर दिया जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी संकीर्ण इलाके वाले सड़कों पर होती है। जिसके कारण राहगिरों समेत आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। उपायुक्त द्वारा पहले भी निर्देश दिया गया है कि नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा नहीं करें। इसके बावजूद भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
कई बार पूर्व में भी नो पार्किंग स्थलों पर अभियान चलाकर चालान काटा गया है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। रविवार को शहर के दुर्गा मंदिर के समीप यात्री पड़ाव पर अनाधिकृत रूप से ऑटो खड़ा दिखाई दिया। साथ ही यहां बाइक भी लगी हुई थी। इसके अलावा शहर के धर्मपुर चौक से सर्किट हाउस तक नो पार्किंग स्थलों पर कई वाहन पार्क देखे गए। वहीं थाना चौक के नो पार्किंग स्थल पर भी कई वाहन खड़े थे। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए नगर प्रशासक राजीव रंजन और सिटी मैनेजर राजकुमार वार्मा दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।