विदेश भेजने के नाम दो लाख की ठगी मुकदमा दर्ज
Barabanki News - सूरतगंज में जालसाजों ने एक युवक से सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। फर्जी टिकट, पासपोर्ट और वीजा देकर युवक को एयरपोर्ट भेज दिया गया। जब युवक को धोखाधड़ी का पता चला, तो उसके...

सूरतगंज। जालसाजों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से दो लाख रुपये ठग लिए और फर्जी टिकट पासपोर्ट व वीजा थमा कर एयरपोर्ट भेज दिया। जानकारी होने पर पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। कोई कार्यवाही न होने पर एसपी के यहां गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर निवासी जान मोहम्मद अपने पुत्र फुरकान को नौकरी दिलाने के लिए लोगों से बातचीत कर रहा था। इस बीच उसकी मुलाकात इसी थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर निवासी मकबूल व नूर आलम से हुई।
दोनों ने उसके पुत्र को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वीजा पासपोर्ट व अन्य खर्च बताकर दो लाख रूपये की मांग की। 6 सितंबर को अली जान ने 50 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांफर किए और 61 हजार रूपये नगद दिए। आरोप है कि 29 सितंबर को दोनों युवकों ने एयर टिकट वीजा पासपोर्ट देते हुए 89 हजार रूपये लेकर कहा की नौकरी लग गई है। युवक जब एयरपोर्ट पहुंचा तो दिया गया वीजा पासपोर्ट व टिकट सभी फर्जी पाए गए। जालसाजी का शिकार हुए युवक के पिता ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।