Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRoad Accidents in Chhibramau Injure Four Including 70-Year-Old Woman
सड़क हादसों में वृद्धा समेत चार घायल
Kannauj News - छिबरामऊ में अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में चार लोग घायल हो गए। मैनपुरी जनपद के बेवर थानांतर्गत देवरनिया गांव की उमा देवी (70), रूबी (35) और उसकी बेटी रिया (14) गंभीर रूप से घायल हुईं। इसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 11:20 PM

छिबरामऊ। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में मैनपुरी जनपद के बेवर थानांतर्गत देवरनिया गांव निवासी उमा देवी (70) पत्नी कप्तान सिंह, रूबी (35) पत्नी सुरजीत सिंह और उसकी बेटी रिया (14) घायल हो गई। इसके अलावा एक अन्य सडक़ हादसे में प्रानपुर पल्यौरा गांव निवासी किशनकांत पुत्र प्रभात घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।