डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत
Kannauj News - छिबरामऊ में तालग्राम रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार रणजीत सिंह को टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के बाद उसे सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में...

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तालग्राम रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रणजीत सिंह 25 पुत्र बृजभान सिंह हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम पर शनिवार की देर रात बहबलपुर बाबा की बगिया में चल रहे भंडारे में दावत खाने आया था। भंडारा खाने के बाद वह बाइक से वापस गांव जा रहा था। जब वह तालग्राम रोड पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। वहां इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने पर उसके परिजनों को जानकारी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन शव देख बिलख कर रो पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।