मंडी चुनाव में मतदाताओं के वोट बनना शुरू
Kannauj News - छिबरामऊ में गल्ला आलू व्यापारी संघ के चुनाव के लिए मतदाता पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। अध्यक्ष और पांच अन्य पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। महामंत्री पद के लिए रोबिन सिंह यादव ने जनसंपर्क तेज किया है।...

छिबरामऊ। निगम मंडी में होने वाले गल्ला आलू व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर मतदाताओं के वोट बनने का काम आज से शुरू हो गया। इसके साथ ही संभावित प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। गल्ला आलू व्यापारी संघ में अध्यक्ष समेत पांच पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। महामंत्री पद के प्रत्याशी रोबिन सिंह यादव ने लोगों से जहां जनसंपर्क तेज कर दिया। वहीं उन्होंने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए लोगों से व्यक्तिगत चर्चा भी कर रहे हैं। उधर, यही हाल अध्यक्ष पद पर भी है। यहां आदेश गुप्ता व राजू ठाकुर के बीच चुनाव होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।