जौनपुर: डीएम का मौके पर न्याय, ठगी की शिकायत पर बाबू को बुलाकर पुलिस को सौंपा, सस्पेंड करने का भी आदेश, VIDEO
जौनपुर में तहसील दिवस के दौरान लोगों को मंगलवार को शानदार नजारा देखने को मिला। नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने आरोपी बाबू को मौके पर बुलाया और पूछताछ करने के बाद सस्पेंड करने का...
जौनपुर में तहसील दिवस के दौरान लोगों को मंगलवार को शानदार नजारा देखने को मिला। नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने आरोपी बाबू को मौके पर बुलाया और पूछताछ करने के बाद सस्पेंड करने का आदेश देने के साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाबू को थाने लाकर सलाखों में डाल दिया और जेल भेजने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है।
तहसील दिवस में मंगलवार को एक युवक के प्रार्थना-पत्र पर डीएसओ कार्यालय में तैनात बाबू को तलब कर पुलिस हिरासत में दे दिया गया। जिसे देख मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। पीडि़त अभिषेक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी। जौनपुर कलक्ट्रेट में मंगलवार को तहसील दिवस में सैकड़ों फरियादी अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह खुद फरियादियों को सुन रहे थे। इसी दौरान अभिषेक नामक युवक ने डीएसओ कार्यालय में तैनात बाबू कृपाल सिंह पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपया लेने का आरोप लगाया।
अभिषेक ने कहा कि ईस्टर्न रेलवे में टीसी के लिए पैसे लिए गए। फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र भी बाबू ने दिया है। फर्जी आईडी व नियुक्ति पत्र भी जिलाधिकारी को दिखाया। जिलाधिकारी शिकायत सुनते ही तहसील दिवस में मौजूद दरोगा से तुरंत डीएसओ कार्यालय से बाबू कृपाल सिंह को पकड़कर लाने को कहा। कुछ ही देर में कृपाल सिंह बाबू डीएम के सामने हाजिर कर दिया गया।
डीएम ने इस बाबत पूछा तो बाबू ने पैसा लेने से इनकार किया। शिकायकर्ता अभिषेक ने जब कहा कि इनके घर जाकर इनके सामने ही इनकी पत्नी ने पैसा लिया और इन्होंने ही नियुक्ति कराने पूरी जिम्मेदारी ली है। इस पर बाबू की बोलती बंद हो गई। जिलाधिकारी ने बाबू कृपाल सिंह को सस्पेंड करने और तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दिया। बाबू को हिरासत में लेकर लाकअप में डालते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।