Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jahaan dikhe sapaee vahaan bitiya ghabaraee After Batenge to Katenge CM Yogi gives new slogan

जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई... बटेंगे तो कटेंगे के बाद सीएम योगी ने दिया नया नारा

सीएम योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा क्रूर गुंडा। अब मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 06:00 PM
share Share

यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने धुंआधार प्रचार अभियान चला रखा है। शुक्रवार को सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया और दोनों में उनके निशाने पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी रही। इन सभाओं में सीएम योगी ने नया नारा भी दिया। सीएम योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा क्रूर गुंडा। अब मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

मुजफ्फनगर की मीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के कारनामों को सभी देख रहे हैं। बेटियों के साथ क्या हो रहा है अयोध्या से लेकर कन्नौज तक देखा गया है। सपा का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। बेटियों और बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। इनका सोशल मीडिया हैंडल को देखिए। कितनी घटिया पोस्ट करते हैं। यह समाजवादी पार्टी के असली कृत्य को दिखाता है। योगी ने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

योगी ने कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का किसी को मौका नहीं देंगे। इसलिए ही तय किया गया कि पुलिस की भर्ती में 20 प्रतिशत स्थान बेटियों को देंगे। बेटियां पुलिस में होंगी तो सपाई किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करेंगे तो उन्हें ले घूंसा, ले लात, ले जूता मारकर उनका उपचार भी कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें:डरे हुए इंसान... सीएम योगी के नए नारे पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

उपचुनाव की तारीख एक हफ्ते टलने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि ईद के चांद के अनुसार मुस्लिम त्योहार मनाते हैं। इसी तरह क्रिश्चियन भी ईस्टर मनाते हैं। त्योहारों के कारण छुट्टियां चेंज होती रहती हैं। चुनाव आयोग भी इन चीजों को ध्यान में रखता है और वोटिंग की तारीखें तय करता है। इसी त्योहार को देखते हुए चुनाव आयोग से अपील की गई थी कि चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए। 11 नवंबर से ही पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, गाजियाबादस, मुरादाबाद, संभल के श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर, टिकरी जाकर रात्रि निवास करते हैं। कुछ घंटे मां गंगा के आंचल में व्यतीत करते हैं।

कहा कि हम आभारी हैं कि चुनाव आयोग ने जन आस्था का सम्मान किया। लेकिन सपा ने इस फैसले का विरोध किया। सपा पूरी तरह एक्सपोड हो चुकी है। पहले सपा और कांग्रेस में एक तरह से तलाक सा हो गया है। दोनों में फिर से तलााक हो गया है। लोकसभा चुनाव के समय खटाखट खटाखट कहा था। अब दोनों में खटपट हो गई है। अब अवसर है समाजवादी पार्टी का सपाचट करने का। कहा कि सपा की प्रवृत्ति धोखा देने की है। वे जनता को धोखा देते हैं। युवाओं, किसानों, गरीबों को धोखा देते हैं। बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं। ये गुंडों को प्रश्रय देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें