Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dare hue insaan Akhilesh Yadav s sharp counterattack on CM Yogi s new slogan

डरे हुए इंसान... सीएम योगी के नए नारे पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

योगी ने नया नारा देते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इसी पर अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान नकारात्मक बातें होती हैं। यहां तक कहा कि नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:11 PM
share Share

यूपी में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच हमले तेज हो रहे हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर और हरदोई की चुनावी सभाओं में अखिलेश यादव और सपा पर निशाना साधा। योगी ने नया नारा देते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इसी पर अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान नकारात्मक बातें होती हैं। यहां तक कहा कि नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव ने बिना सीएम योगी का नाम लिखे कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती। अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’।

ये भी पढ़ें:जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई... बटेंगे तो कटेंगे के बाद योगी का नया नारा

इससे पहले सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर और हरदोई में सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले सपा के लिए एक नारा गूंजता था। जिस गाड़ी में सपा का झंडा, अंदर बैठा कोई क्रूर गुंडा। अब नया नारा गूंज रहा है। जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई। यहीं नहीं सीएम योगी ने इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस के बीच खटपट का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा था खटाखट खटाखट। अब सपा कांग्रेस के बीच ही खटपट हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें