डरे हुए इंसान... सीएम योगी के नए नारे पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार
योगी ने नया नारा देते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इसी पर अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान नकारात्मक बातें होती हैं। यहां तक कहा कि नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती है।
यूपी में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच हमले तेज हो रहे हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर और हरदोई की चुनावी सभाओं में अखिलेश यादव और सपा पर निशाना साधा। योगी ने नया नारा देते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इसी पर अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान नकारात्मक बातें होती हैं। यहां तक कहा कि नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव ने बिना सीएम योगी का नाम लिखे कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती। अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’।
इससे पहले सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर और हरदोई में सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले सपा के लिए एक नारा गूंजता था। जिस गाड़ी में सपा का झंडा, अंदर बैठा कोई क्रूर गुंडा। अब नया नारा गूंज रहा है। जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई। यहीं नहीं सीएम योगी ने इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस के बीच खटपट का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा था खटाखट खटाखट। अब सपा कांग्रेस के बीच ही खटपट हो गई है।