Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a teenage girl found in disarray and distraught was found on the road in this condition police admitted him to hospital

अस्‍त-व्‍यस्‍त कपड़े और बदहवास, सड़क पर इस हाल में मिली किशोरी; पुलिस ने अस्‍पताल में कराया भर्ती

  • सड़क किनारे 15 वर्षीय किशोरी बदहवास हालत में मिली। राहगीरों ने उसे देखा तो पिंक बूथ पर ले गए। वहां से पुलिस किशोरी को लोकबंधु अस्पताल ले गई। अस्‍पताल में किशोरी की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊMon, 17 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
अस्‍त-व्‍यस्‍त कपड़े और बदहवास, सड़क पर इस हाल में मिली किशोरी; पुलिस ने अस्‍पताल में कराया भर्ती

यूपी की राजधानी लखनऊ के बंगलाबाजार से नहर रोड पर रविवार को सड़क किनारे 15 वर्षीय किशोरी बदहवास हालत में मिली। राहगीरों ने उसे देखा तो पिंक बूथ पर ले गए। वहां से पुलिस किशोरी को लोकबंधु अस्पताल ले गई। अस्‍पताल में किशोरी की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक रात में इलाज के दौरान होश आने पर किशोरी ने सिर्फ इतना बताया कि वह महाराजगंज की रहने वाली है। किशोरी, गोरखपुर से दिल्ली जाना चाहती थी। इसके लिए शनिवार की रात में वह ट्रेन पर बैठी थी। ट्रेन से किशोरी चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। वह दिल्‍ली जाने की बजाए ट्रेन से लखनऊ में क्‍यों उतर गई और फिर बंगलाबाजार कैसे पहुंच गई यह सब उसे याद नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें:'दोस्‍ती करो वरना', शोहदे ने छात्रा को रेप कर तेजाब से नहला देने की दी धमकी

इंस्पेक्टर ने बताया कि हालत सामान्य होने पर सोमवार को फिर किशोरी के बयान दर्ज किए जाएंगे। किशोरी के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस ने किशोरी के परिवारीजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि किशोरी के घरवालों के आने पर उनसे भी बातचीत की जाएगी। अगर वह कोई आरोप लगाए जाएंगे तो उसके आधार पर भी जांच की जाएगी। लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि रविवार सुबह किशोरी को भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:UP Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम

पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज से सच की पड़ताल में लगी

पुलिस की दो टीमें चारबाग से लेकर बंगला बाजार और पकरी पुल तक के मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। देखा जा रहा है कि किशोरी किस रास्ते से बंगला बाजार और पकरी पुल पहुंची। उसके साथ कोई व्यक्ति था अथवा नहीं? फुटेज से साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें