मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और उठ गया नई नवेली दुल्हन का जनाजा, निकाह के बाद पति ने ही मार डाला
बिजनौर में मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही नई नवेली दुल्हन का जनाजा उठ गया। दरअसल शादी के एक महीने बाद ही पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था और शराब के पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा होता था।
यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही नई नवेली दुल्हन का जनाजा उठ गया। दरअसल शादी के एक महीने बाद ही पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था और शराब के पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार धामपुर के गांव जैतरा निवासी मोमिना ने अपनी छह बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी तरन्नुम (24) का निकाह 7 दिसंबर को गांव पुराना धामपुर हुसैनपुर के रहने वाले अनीस के बेटे शोएब से की थी। आरोप है कि शोएब शराब पीने का आदी है। शादी के कुछ दिन बाद ही वह उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। सोमवार को शोएब पांच हजार रुपये मांगने ससुराल गया था, ससुराल वालों ने असमर्थता जता दी। इससे गुस्साया शोएब घर पहुंचा और रात में पत्नी तरन्नुम से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर चुन्नी से तरन्नुम का गला घोंटकर हत्या कर दी।
इस मामले में सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था
गांव जैतरा निवासी तरन्नुम के परिजनों ने कभी सोचा भी नहीं था की उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी जाएगी। विधवा मां मोमिना ने अपनी छह बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी तरन्नुम का निकाह एक माह पहले ही किया था। सभी लोग कह रहे थे कि अभी तो तरन्नुम के हाथों की मेहंदी का रंग भी उतरा था।
तरन्नुम के निकाह में गांव के हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल हुए थे। वहीं निकाह के बाद से ही दामाद शोएब दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। आए दिन घर आकर दहेज में कार व पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगा। मृतका के परिजनों ने अपनी स्थिति का हवाला देते हुए कई बार दामाद को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। मृतका की मां का आरोप है कि दहेज लोभियों ने बेटी के सुहाग की मेहंदी उतारने से पहले ही उसकी हत्या कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे मायके पक्ष की आरोपी युवक के ससुरालियों से नोकझोंक हुई।
बेटे की हरकत पर पिता को मलाल
मृतका के ससुर मोहम्मद अनीस ने बताया कि उनके बेटे ने गलत किया है। इसका खामियाजा अब पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा। शोएब ने आपसी झगड़े में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने भी तरन्नुम की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपी शोएब उनके तीन बेटों में दूसरे नंबर का है।