Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A month after marriage the husband strangled his wife to death in bijnor

मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और उठ गया नई नवेली दुल्हन का जनाजा, निकाह के बाद पति ने ही मार डाला

बिजनौर में मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही नई नवेली दुल्हन का जनाजा उठ गया। दरअसल शादी के एक महीने बाद ही पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था और शराब के पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा होता था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 8 Jan 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही नई नवेली दुल्हन का जनाजा उठ गया। दरअसल शादी के एक महीने बाद ही पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था और शराब के पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार धामपुर के गांव जैतरा निवासी मोमिना ने अपनी छह बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी तरन्नुम (24) का निकाह 7 दिसंबर को गांव पुराना धामपुर हुसैनपुर के रहने वाले अनीस के बेटे शोएब से की थी। आरोप है कि शोएब शराब पीने का आदी है। शादी के कुछ दिन बाद ही वह उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। सोमवार को शोएब पांच हजार रुपये मांगने ससुराल गया था, ससुराल वालों ने असमर्थता जता दी। इससे गुस्साया शोएब घर पहुंचा और रात में पत्नी तरन्नुम से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर चुन्नी से तरन्नुम का गला घोंटकर हत्या कर दी।

इस मामले में सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:लॉटरी के चक्कर में युवती ने गंवाए डेढ़ लाख, सदमे में जहर खाकर कर ली आत्महत्या

हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था

गांव जैतरा निवासी तरन्नुम के परिजनों ने कभी सोचा भी नहीं था की उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी जाएगी। विधवा मां मोमिना ने अपनी छह बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी तरन्नुम का निकाह एक माह पहले ही किया था। सभी लोग कह रहे थे कि अभी तो तरन्नुम के हाथों की मेहंदी का रंग भी उतरा था।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर में शोहदों ने सरेराह छात्राओं से की छेड़छाड़, बेल्ट से भी पीटा

तरन्नुम के निकाह में गांव के हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल हुए थे। वहीं निकाह के बाद से ही दामाद शोएब दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। आए दिन घर आकर दहेज में कार व पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगा। मृतका के परिजनों ने अपनी स्थिति का हवाला देते हुए कई बार दामाद को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। मृतका की मां का आरोप है कि दहेज लोभियों ने बेटी के सुहाग की मेहंदी उतारने से पहले ही उसकी हत्या कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे मायके पक्ष की आरोपी युवक के ससुरालियों से नोकझोंक हुई।

ये भी पढ़ें:जन्म लेते ही मां-बाप ने नवजात को कचरे में फेंका, अमेरिकी CEO ने लिया गोद

बेटे की हरकत पर पिता को मलाल

मृतका के ससुर मोहम्मद अनीस ने बताया कि उनके बेटे ने गलत किया है। इसका खामियाजा अब पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा। शोएब ने आपसी झगड़े में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने भी तरन्नुम की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपी शोएब उनके तीन बेटों में दूसरे नंबर का है।

ये भी पढ़ें:बीवी से तंग आकर युवक ने मांगा न्याय, बोला-सुहागरात के अगले दिन से ही…
ये भी पढ़ें:बीमार पत्नी की तबीयत नहीं सुधरी तो भगवान से नाराज हो गया युवक, तोड़ दिया शिवलिंग
अगला लेखऐप पर पढ़ें