Student Goes Missing After Disappointing Exam Results Found Safe in Agra कम नंबर आने के बाद गायब हुआ छात्र आगरा में मिला, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsStudent Goes Missing After Disappointing Exam Results Found Safe in Agra

कम नंबर आने के बाद गायब हुआ छात्र आगरा में मिला

Hathras News - फोटो- 29- छात्र नक्स। कम नंबर आने के बाद गायब हुआ छात्र आगरा में मिलाकम नंबर आने के बाद गायब हुआ छात्र आगरा में मिलाकम नंबर आने के बाद गायब हुआ छ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 15 May 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
कम नंबर आने के बाद गायब हुआ छात्र आगरा में मिला

- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर जाटान गली नई बस्ती निवासी छात्र हो गया था गायब - तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस लगी थी छात्र की खोजबीन में हाथरस। मंगलवार को आये सीबीएसई के रिजल्ट ने किसी को खुश तो किसी को निराश किया। इस परीक्षा में जिन बच्चों के नंबर कम आए वह काफी निराशा हुए तो वही फेल होने वाले बच्चों की उम्मीद पर पानी फिर गया। ऐसे ही एक मामले में एक छात्र परीक्षा में अच्छे नंबर आने पर घर से चला गया। शहर के मोहल्ला श्रीनगर का रहने वाला दसवीं का छात्र गायब हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई।

छात्र आगरा में सकुशल मिल गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर जाटान गली नई बस्ती निवासी विष्णु वर्मा का बेटा नक्स वर्मा आरबीएस स्कूल मुरसान गेट में हाईस्कूल में पढ़ता है। मंगलवार को परीक्षा का परिणाम आया तो वह काफी निराश हुआ। छात्र व उसके परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि उसके 90 फ़ीसदी से कम नंबर नहीं आएंगे, लेकिन रिजल्ट आने पर उसे काफी निराशा हाथ लगी। इस बात की जानकारी होने पर छात्र लैपटॉप ठीक कराने के बहाने घर से तालाब चौराहा पर आया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने पर भी छात्र की कोई जानकारी नहीं मिली, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई। छात्र की लोकेश आगरा में मिली और फिर कई घंटे बाद वह आगरा में सकुशल मिल गया। छात्र के मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी अरविंद राठी ने बताया कि छात्र सकुशल आगरा में मिल गया है। कम नंबर आने के कारण वह शर्मिदगी के चलते घर से चला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।