गर्मियों की छुट्टी में चौके छक्के लगायेंगे गुरुजी
Hathras News - - डीआरबी मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर होगा टूर्नामेंटगर्मियों की छुट्टी में चौके लगायेंगे गुरुजीगर्मियों की छुट्टी में चौके लगायेंगे गुरुजीगर्मियों की

हाथरस: गर्मियों की छुट्टी में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात शिक्षक चौके व छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे। 18 मई से डीआरबी कालेज के मैदन पर स्व: रविकांत गुप्ता की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। आयोजक टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक नरेश मीणा, सचिन शर्मा व मदन चौधरी ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई से रविकांत गुप्ता की स्मृति में आयोजन कराया जाएगा। जिसमें ग्रुप ए में सुखदेव सन्सेंशन, शिवाजी वारियर्स और राजगुरु रायल्स है। वहीं ग्रुप बी में छाबा रिवेन्जर्स, भगत सिंह लीजेंड और बोस बलास्टर्स शामिल है।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। रंगीन ड्रेस में टूर्नामेंट टेनिस की बॉल से खेला जाएगा। आयोजक टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ---- 20 मई से लगेगा समर कैंप हर साल की भांति इस बार भी गर्मियों की छुट्टी में समर कैंप का आयोजन लक्ष्य एकेडमी की ओर से कराया जाएगा। लक्ष्य एकेडमी के कोच राहुल कुमार ने बताया कि अंडर 16 समर कैंप में क्रिकेट की गतविधियों के अलावा फिटनेस आदि पर विशेष जोर रहेगा। अंडर 16 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिए किया जाएगा। समर कैंप का समापन 10 जून को किया जाएगा। बताते चले कि पूर्व में भी लक्ष्य एकेडमी की ओर से समर कैंप आयोजित कराए जाते रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।