ओएचई लाइन में घुसा युवक,बुरी तरह झुलसा
थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ब्रिज के पास एक युवक ओएचई लाइन पर चढ़ गया। करंट लगने से युवक ओएचई लाइन के पोल में ही फंस...
हापुड़। थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ब्रिज के पास एक युवक ओएचई लाइन पर चढ़ गया। करंट लगने से युवक ओएचई लाइन के पोल में ही फंस गया। रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालात नाजुक बनी हुई थी।मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन लाइन पर विद्युतीकरण लाइन जा रही है।शुक्रवार की शाम को रेलवे ब्रिज के पास ओएचई लाइन एक युवक शाम को करीब साढ़े पांच बजे चढ़ गया। युवक को करंट की चपेट में आने से उसको झटका लगा और उसके कपड़े भी जलने लगे। इसी बीच वह ओएचई लाइन के पोल में फंस गया।
युवक को ओएचई लाइन के पोल में फंसे युवक को देखकर गेट नंबर 73 से गुजर रहे लोगों ने आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पाकर रेलवे पुलिसकर्मी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जल्द से ओएचई लाइन काटी।जिसके बाद सीढी की मदद से आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार व सफाई कर्मी दीपक ऊपर चढ़े। जिसके बाद बुरी तरह से झुलसे युवक को नीचे उतारा और गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल झुलसे युवक ने बिहार राज्य का होने की जानकारी दी है। युवक का उपचार कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के स्वस्थ होने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। वह किस तरह से ओएचई लाइन में घुसा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।