Severe Heat Strains Rail Passengers Water Scarcity at Hapur Station भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पेयजल के संकट से परेशान हैं यात्री, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Heat Strains Rail Passengers Water Scarcity at Hapur Station

भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पेयजल के संकट से परेशान हैं यात्री

Hapur News - मात्र एक वाटर कूलर का हो रहा संचालन मात्र एक वाटर कूलर का हो रहा संचालनमात्र एक वाटर कूलर का हो रहा संचालनमात्र एक वाटर कूलर का हो रहा संचालनमात्र एक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 18 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर पेयजल के संकट से परेशान हैं यात्री

हापुड़ संवाददाता। भीषण गर्मी ने रेल यात्री पेयजल के लिए परेशान हैं। गर्मी में एक तरफ जहां प्यास बुझाने के लिए यात्री प्लेटफार्म पर पानी की तलाश में घूमते हैं, वहीं उन्हें ट्रेन छूटने का भी डर बना रहता है। प्लेेटफार्म संख्या एक पर दो स्थानों पर पानी की व्यवस्था तो है, लेकिन वहां ट्रेन के आते ही भीड़ इतनी लग जाती है कि लोगों में जल्द पानी लेने के लिए होड़ लग जाती है। जबकि प्लेट फार्म संख्या दो और तीन पर यात्री बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि प्लेटफार्म पर मात्र एक वाटर कूलर चल रहा है।

जबकि अन्य स्थानों पर गर्म पानी आ रहा है। भीषण गर्मी में भी रेलवे अफसर लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है। जगह जगह निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन रेलवे अफसरों को निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की परेशानी की कोई चिंता नहीं है।हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रोजाना 50 से अधिक सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होता है। रोजाना हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, खुर्जा, इलाहबाद सहित विभिन्न शहरों के लिए सफर करते हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है। प्लेट फार्म संख्या एक पर सिर्फ दो स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। एक स्थान पर तो वाटर कूलर चालू है, लेकिन दूसरे स्थान पर सादे पानी की आपूर्ति की जा रही है। प्लेट फार्म पर पानी के संबंध में संकेतक न लगे होने के कारण यात्रियों को पानी के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। अन्य लोगों से पूछकर वह पानी लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें पानी की बोतल भरने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। महिला यात्रियों को पानी लेने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए मारा मारी मचने के कारण मजबूरी में यात्रियों को पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि यह अच्छी बात है कि स्टेशन पर जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है, लेकिन रेलवे अफसरों को इस दौरान यात्रियों की समस्याओं को भी समझना चाहिए। गर्मीणों में यात्रियों को पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। ट्रेन में सवार यात्री गर्मी में सबसे ज्यादा किसी स्टेशन के आने का इंतजार करते हैं, ताकि वह पानी ले सकें ताकि आगे की यात्री आसानी से कर सकें, लेकिन पानी की भी स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था नहीं है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जीर्णोद्वार कार्य के चलते कुछ दिक्कत हो रही है। लेकिन पूरा प्रयास है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। पेयजल की भी बेहतर व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।