दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को घर से खदेड़ा
Hapur News - उत्पीडऩपीडि़ता के पिता ने तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार सिंभावली, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति और ससुराल वालों ने महिला को मार

दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति और ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से बाहर खदेड़ दिया, जिसके पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना के चंद्रपाल ने अपनी बेटी संगीता की शादी चार साल पहले कृष्ण निवासी हसनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के साथ की थी। जिसमें लाखों रुपये के दान दहेज के साथ ही शादी में कई लाख की रकम खर्च की गई थी। परंतु पति समेत ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हो पाए, जो कुछ दिन बाद ही संगीता का तरह तरह से उत्पीडऩ करते हुए उसे दिव्यांग बताकर मायके से दहेज में पचास हजार की रकम समेत बाइक लाने का दबाव बनाने लगे। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उक्त मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुराल वालों की जुल्म ज्यादती और भी बढ़ गई। पीडि़ता के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कई दिनों तक भूखा प्यासा रखते हुए कमरे में बंद करने के बाद पिछले दिनों घर से बाहर खदेड़ दिया। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर पर जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।