Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDr Sanyal Directs Improved Medical Facilities at Dhanbad s sadar Hospital

सदर अस्पताल में आरसीटी, फेको और एसएनसीयू चालू करने का आदेश

धनबाद के सदर अस्पताल में आरडीडी डॉ. सिद्धार्थ सान्याल ने सिविल सर्जन और नोडल पदाधिकारी को जल्द रूट कैनाल ट्रीटमेंट, मोतियाबिंद ऑपरेशन और स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट शुरू करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 16 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में आरसीटी, फेको और एसएनसीयू चालू करने का आदेश

धनबाद, प्रमुख संवाददाता आरडीडी हजारीबाग डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन और सदर के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह को सदर अस्पताल में जल्द रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी), फेको विधि से मोतियाबिंद ऑपरेशन और स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) चालू करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को धनबाद आए डॉ सान्याल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में गए और वहां की व्यवस्था देखी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के ओपीडी में रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली और इसमें सुधार का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को यहां दंत रोग विभाग में जल्द आरसीटी शुरू करने, फेको विधि से मोतियाबिंद सर्जरी के लिए आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने और अस्पताल में जन्म लेनेवाले नवजात के इलाज के लिए एसएनसीयू शुरू करने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार के स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सक रखने का भी निर्देश दिया गया है। प्रक्रिया पूरी कर जल्द विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ चिकित्सकों को रखें और यहां बेहतर इलाज की व्यवस्था करें। आरडीडी ने सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए सिविल सर्जन और सदर के नोडल पदाधिकारी को हर दो दिन में बैठक करने का भी निर्देश दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदर की व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। इसमें और सुधार की आवश्यकता है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

आयुष्मान से आय बढ़ाने का निर्देश

आरडीडी डॉ सान्याल ने अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना से अस्पताल का आय बढ़ाने का भी निर्देश दिया। कहा कि आयुष्मान से पैसा कमाकर देने पर ही सरकार सभी को पैसा देगी। आयुष्मान से अधिक से अधिक मरीजों का इलाज करें। इससे अस्पताल भी साधन संपन्न होगा और डॉक्टरों और कर्मचारियों की भी आय बढ़ेगी।

कैंपस के अंदर जाम में फंसे आरडीडी

सिविल सर्जन कार्यालय से सदर अस्पताल जाने के दौरान आरडीडी की गाड़ी कैंपस के अंदर ही जाम में फंस गई। उन्हें बताया गया कि अधिवक्ताओं की गाड़ियां खड़ी हैं। आरडीडी ने सिविल सर्जन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह करने का कहा है। आरडीडी के अनुसार इसमें एंबुलेंस या विशेष परिस्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी फंस सकती है। तब स्थिति काफी मुश्किल हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें