Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hameful act of Moradabad policeman, made pornographic video after raping, has made life hell for woman for 3 years

पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत,रेप कर बनाई अश्लील वीडियो, 3 साल से महिला का हराम कर रखा है जीना

  • उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी ने महिला का रेप कर अश्लील वीडियो बना ली। रुपए भी वसूले। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी तीन साल से पीछे पड़ा है। जीना हराम कर रखा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत,रेप कर बनाई अश्लील वीडियो, 3 साल से महिला का हराम कर रखा है जीना

यूपी पुलिस में आरक्षी चालक के पद पर तैनात नितेश गंगवार पर मुरादाबाद निवासी महिला ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर शोषण किया। कुल 2.20 लाख रुपये वसूल लिए। तीन साल तक शोषण करने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा। जीना हराम कर रखा है। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से मझोला पुलिस ने केस दर्ज किया है।

नगर के कांठ रोड के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के आजादनगर लोधीपुर निवासी आरक्षी चालक नितेश गंगवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार उसका पति मजदूरी करने के साथ ही चालक है। पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में एक दिन उसका पति गाड़ी चलाने बाहर गया था। बच्चे स्कूल गए हुए थे। उसी दौरान आरोपी नितेश गंगवार उसके घर आ गया। आरोपी ने तमंचे के बल पर पीड़िता से रेप किया। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। पीड़िता के अनुसार बाद में आरोपी ने धमकी दी कि वह यूपी पुलिस में आरक्षी चालक है और संभल एसपी की गाड़ी चलाता है। कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा। उसने महिला को यह भी कहकर धमकाया कि यदि शिकायत की तो पति और बच्चों को भी जान से मार देगा। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल से नितेश गंगवार पीड़िता का शोषण करते चला आ रहा है। खुद के पुलिस में होने का फायदा उठाकर आए दिन पीड़िता को होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता है। उसने परेशान होकर बीते साल एसपी संभल से शिकायत की तो आरोपी नितेश ने उसके बेटे का अपहरण कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। डर के कारण पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली। पीड़िता का आरोप है कि बाद में 17 सितंबर 2024 को आरोपी ने एक बार फिर उसके पास कॉल की और धमकी देकर बुधबाजार के होटल में ले जाकर रेप किया। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे ब्लैकमेल कर करीब 2.20 लाख रुपये वसूल चुका है। परेशान होकर उसने डीआईजी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने एफआईआर के आदेश दिए। जिसके बाद मझोला पुलिस ने आरोपी नितेश गंगवार के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, मारपीट, रंगदारी वसूलने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आने पर कक्षा एक की छात्रा को टीचर ने दी ऐसी सजा, हंगामा

ओएलएक्स पर कार खीरदने के चक्कर में आरोपी संपर्क में आया

पीड़िता के अनुसार उसके पति ने तीन साल पहले ओएलएक्स पर एक स्विफ्ट डिजायर कार खरीदने के लिए देखी थी। वह गाड़ी दिखाने के लिए मुरादाबाद आ गया पर कार नहीं ली थी। पीड़िता के अनुसार उसने एक दिन नितेश गंगवार को स्पष्ट बोल दिया कि मेरे पास कॉल मत किया करो पति के पास कॉल किया करो। आरोप है कि बाद में नितेश गंगवार ने पीड़िता के पति को अच्छी कार दिलाने का भरोसा देकर उससे दोस्ती कर ली और घर तक आने-जाने लगा। उसने पति से पीड़िता के परिवार के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली और एक दिन मौका पाकर दुष्कर्म किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें