शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, गिरफ्तार
Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाली बीस वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संम्बध बनाने

चिलुआताल। थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने के बाद युवक मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव को से सूचना मिली कि मुकदमे का नामजद आरोपी कहीं जाने की फिराक में स्पोर्ट्स कॉलेज के पास खड़ा है। थाना प्रभारी ने बताए गए स्थान को चौतरफा घेरकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशीष निषाद (22) पुत्र कुसहर निषाद निवासी भगवानपुर खास बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।