Tragic Suicide of 40-Year-Old Grocer in Sikriganj Amid Family Disputes सिकरीगंज में किरान की दुकान में दुकानदार ने की खुदकुशी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Suicide of 40-Year-Old Grocer in Sikriganj Amid Family Disputes

सिकरीगंज में किरान की दुकान में दुकानदार ने की खुदकुशी

Gorakhpur News - सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कुईं बाजार में किराना की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय युवक ने गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 15 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
सिकरीगंज में किरान की दुकान में दुकानदार ने की खुदकुशी

सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कुईं बाजार में किराना की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय युवक ने गुरुवार सुबह करीब नौ बजे दुकान की छत की कुंडी से लटक कर खुदकुशी कर ली। परिवारीजन उसे पीएचसी उरुवा ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कुईं बाजार निवासी संजय गुप्ता (40) की कस्बे में ही किराने की दुकान है। रोज की भांति गुरुवार की सुबह दुकान खोलकर संजय अंदर गया। कुछ देर बाद उसकी छोटी लड़की दुकान पर गई तो संजय का शव छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक रहा था। शोर मचाने पर परिवारीजन व आसपास के ग्रामीण बिना पुलिस को सूचना दिए शव उतारकर पीएचसी उरुवा ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

परिवारीजन शव को घर लाकर सिकरीगंज पुलिस को सूचना दिए। परिजनों ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। बात-बात पर क्रोधित हो जाता था। उसकी दवा चल रही थी। जबकि आसपास के लोगों ने बताया कि वह दो भाई थे। दोनों के बीच दुकान के बंटवारे का विवाद चल रहा था। संभवतः इसी चिंता में युवक ने फांसी लगाई होगी। परिजनों ने भी खुदकुशी ही बताई है। मृतक की एक लड़की अंशिका (12) व एक लड़का गौरव (15) है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।