Gorakhpur Woman Defrauded of 6 42 Lakhs in Sanitary Pad Machine Scam मकान बंधक रखकर कर्ज लिया, फर्म संचालक पर हड़पने का आरोप, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Woman Defrauded of 6 42 Lakhs in Sanitary Pad Machine Scam

मकान बंधक रखकर कर्ज लिया, फर्म संचालक पर हड़पने का आरोप

Gorakhpur News - महिला ने गोरखनाथ इलाके के एक फर्म संचालक पर कराया केसमहिला ने गोरखनाथ इलाके के एक फर्म संचालक पर कराया केस गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल थाना क्

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 17 May 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
मकान बंधक रखकर कर्ज लिया, फर्म संचालक पर हड़पने का आरोप

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से सेनेटरी पैड उद्योग के लिए मशीन देने के नाम पर 6.42 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेशानुसार कैंट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सिक्टौर वार्ड नं 6 की निवासी रेनू सिंह पत्नी बलराम सिंह ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उन्होंने सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन खरीदने के लिए बुद्ध विहार पार्ट-सी, तारामण्डल स्थित अपने मकान को बैंक में बंधक रख कर 28 लाख 2 हजार 871 रुपये का लोन लिया था।

लोन की प्रक्रिया के दौरान बैंक ने मशीन के लिए कोटेशन की मांग की तो उन्होंने नथमलपुर निवासी एएच इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर फारुख से कोटेशन लेकर दिया था। फारुख ने बताया था कि वह मशीन सप्लाई करता है। बैंक ने लोन के पूरे पैसे फारुख के खाते में भेज दिए। जिसके बाद पीड़ित ने सेनेटरी नैपकीन पैड बनाने वाली मशीन की मांग की तो फारुख ने कहा कि वह अब ये मशीन नहीं बेचता है। जिसके बाद पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो फारुख ने 21 लाख 60 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए। लेकिन 6 लाख 42 हजार 871 रुपए रोक लिया। आरोप है कि जब उन्होंने शेष रुपए मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।