Horrific Domestic Violence Son-in-law Set Ablaze by In-laws in Nawabganj गोण्डा-ससुराल में युवक से मारपीट, तारपीन तेल डालकर जलाया, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsHorrific Domestic Violence Son-in-law Set Ablaze by In-laws in Nawabganj

गोण्डा-ससुराल में युवक से मारपीट, तारपीन तेल डालकर जलाया

Gonda News - नवाबगंज में दामाद को सास-ससुर ने मारपीट कर तारपीन का तेल छिड़ककर जला दिया। युवक का 80 प्रतिशत शरीर जल गया है। परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज ले गए हैं। पीड़ित के भांजे ने पुलिस में तहरीर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 15 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
गोण्डा-ससुराल में युवक से मारपीट, तारपीन तेल डालकर जलाया

नवाबगंज, संवाददाता। ससुराल आए दामाद को सास-ससुर ने मारपीट कर तारपीन तेल छिड़ककर जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक का परिजन लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे हैं। पीड़ित के भांजे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना अन्तर्गत चौरी गांव निवासी कमल गौतम का विवाह कल्यानपुर के बाबा ज्ञानदास पुरवा निवासी किशोरी की बेटी दुर्गा देवी से हुआ है। पति-पत्नी में आपसी विवाद के चलते किशोरी अपनी बेटी को लेकर करीब चार माह पहले अपने घर चला आया था। बीते सोमवार को कमल गौतम अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए ससुराल आया हुआ था।

आरोप है कि इससे नाराज होकर उसके ससुर किशोरी व सास ने उससे अभद्रता करते हुए मार-पीट की। यही नहीं तारपीन का तेल छिड़ककर आग लगा दिया जिससे उसके शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया। सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी परशुरामपुर ले गये। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के भांजे संजय कुमार गौतम ने थाने पर तहरीर दिया है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीर रूप से झुलसे युवक का इलाज लखनऊ के मेडिकल कालेज में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।