Brutal Attack on Teens in Gonda Iron Rod Assault Leaves One Critical दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर दो किशोरों को मरणासन्न किया, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBrutal Attack on Teens in Gonda Iron Rod Assault Leaves One Critical

दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर दो किशोरों को मरणासन्न किया

Gonda News - गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने दो किशोरों पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक किशोर की हालत गंभीर है। दोनों किशोरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर दो किशोरों को मरणासन्न किया

गोण्डा, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है। दबंगों ने न सिर्फ दो किशोरो की बेरहमी से पिटाई की है, बल्कि उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार भी किए। पिटाई से एक किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुन्नन खान तिराहे के पास शनिवार को लगभग बारह बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आठ दस दबंगों ने दो किशोरों पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब तक बीच बराव के लिए कोई पहुंचता तब तक किशोरों को दबंगों ने पीटकर मरणासन्न स्थित में पहुंचा दिया।

पीड़ित इरफान अली ने बताया कि उसका बेटा फरहान और उसका दोस्त अफ़फान किसी काम से मुन्नन खान चौराहे के पास गए थे। इसी दौरान आठ दस दबंगों ने लोहे के रॉड से अचानक दोनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने धारदार हथियार से भी हमला किया। बताया कि वह मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आरोपियों ने दोनों को इतनी बेरहमी से मारा कि वह बेदम होकर गिर गए। परिजनों ने दोनों किशोरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां कुछ देर के बाद एक युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रिफर कर दिया गया। मामले में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।