रामगढ़ ने रेवतीपुर को हराकर किया अगले चक्र में प्रवेश
Ghazipur News - सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव में रविवार को हनुमान

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव में रविवार को हनुमान स्पोर्टिंग क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला रेवतीपुर बनाम बिहार के तरुईया रामगढ़ टीम के बीच आयोजित हुआ। रेवतीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तरुईया रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रेवतीपुर की टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस प्रकार तरुईया रामगढ़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच के हीरो रहे तौसीफ, जिन्होंने 65 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवल नरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुधीर चौधरी, कन्हैया यादव, विकास यादव, संतोष यादव, शिवकुमार चौधरी, रोशन चौधरी, गोलू चौधरी, संतोष चौधरी, कृष्णानंद चौधरी, अखिलेश चौधरी, सरजू चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।