बिरहा मुकाबले में नगसर की टीम बनी विजेता
Ghazipur News - सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित बीरब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में शनिवार की

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित बीरब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में शनिवार की रात बिरहा महामुकाबले का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में नगसर के चर्चित बिरहा गायक मदुसुदन व्यास की टीम ने सरैला के धीरज व्यास की टीम को जोरदार टक्कर देते हुए पराजित कर विजेता शील्ड अपने नाम कर ली।
इस लोकगीत महामुकाबले में गांव सहित आसपास के इलाके के सैकड़ों लोग शामिल रहे और लोकगीत चैता का आनंद लेते रहे। मुकाबले के अंत में विजेता व उपविजेता टीम को ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने सम्मानित किया। उन्होंने दोनों टीमों को शील्ड प्रदान कर उनके लोककला के प्रति समर्पण की सराहना की। कहा कि आज के दौर में चैता जैसे लोकगीत विलुप्ति की कगार पर हैं। ऐसे में इस तरह के आयोजन इस परंपरा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा होती है, लेकिन कलाकारों की असली सफलता लोगों के दिलों में अपनी कला से छाप छोड़ने में होती है। मुकाबले का मूल्यांकन निर्णायक मंडल ने किया, जिसमें जनार्दन कुशवाहा, सागर यादव और रामअवतार गुप्ता शामिल थे। इस अवसर पर राजू सिंह, बबुआ सिंह, श्रीकृष्ण कुशवाहा, लव सिंह, गोपाल यादव, रामप्रताप सिंह, सूबेदार यादव, बेचन यादव, अनील सिंह, अजय सिंह, पिंटू सिंह, मुन्ना सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन सुमन्त सिंह सकरवार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।