Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone idea share may delviered huge 67 percent return target price 12 rupees

₹12 पर पहुंच सकता यह शेयर, अभी पैसे लगाने से होगा 67% तक मुनाफा, एनालिस्ट का अनुमान, बना रॉकेट

  • Stock to buy- ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी रिसर्च ने संकटग्रस्त टेलीकॉम ऑपरेटर पर 'बाय' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹12 का टारगेट भी दिया। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने पिछले सेशन के बंद प्राइस 7.18 रुपये से लगभग 67 प्रतिशत चढ़ सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
₹12 पर पहुंच सकता यह शेयर, अभी पैसे लगाने से होगा 67% तक मुनाफा, एनालिस्ट का अनुमान, बना रॉकेट

Vodafone Idea Share: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ कंपनी के शेयर आज 7.43 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, ब्रोकरेज फर्म वोडा आइडिया के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी रिसर्च ने संकटग्रस्त टेलीकॉम ऑपरेटर पर 'बाय' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹12 का टारगेट भी दिया। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने पिछले सेशन के बंद प्राइस 7.18 रुपये से लगभग 67 प्रतिशत चढ़ सकता है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

अपने लेटेस्ट नोट में सिटी ने कहा कि वह वोडाफोन आइडिया (Vi) को 'अधिक जोखिम वाली खरीद' के रूप में देखना जारी रखा है, लेकिन कंपनी की संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव बना हुआ है। खासकर सरकार द्वारा हाल ही में इक्विटी ट्रांसफर की खबर के बाद। बता दें कि टेलीकॉम प्रमुख ने हाल ही में ऐलान की कि सरकार ने ₹3,700 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदल दिया है, जिससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो गई है। सरकार के पास अब कंपनी का लगभग आधा हिस्सा होने के बावजूद वोडाफोन आइडिया ने क्लियर किया कि ऑपरेशनल कंट्रोल प्रमोटरों के पास ही रहेगा। इसके लिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने हाल ही में वोडाफोन आइडिया की क्रेडिट रेटिंग को BB+ से अपग्रेड करके निवेश ग्रेड (BBB-) कर दिया है। यह अपग्रेड कंपनी की लंब अवधि में बैंक सुविधाओं पर लागू होता है और इससे भविष्य में इसके बैंक ऋण जुटाने के प्रयासों में मदद मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹11779 का शेयर ₹5028 पर आया, लगातार गिर रहा भाव, 4 साल पहले तक खूब किया मालामाल
ये भी पढ़ें:52 वीक हाई से 40% टूट चुका यह शेयर, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट

शेयरों के हाल

15 अप्रैल को शेयर इंट्राडे में 3.5 प्रतिशत बढ़कर ₹7.43 पर पहुंच गया। इस तेजी के बावजूद, यह जून 2024 में छुए गए ₹19.15 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से काफी नीचे है - यानी 61 प्रतिशत से अधिक की गिरावट। पिछले साल नवंबर में शेयर ने ₹6.60 के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था। बता दें कि पिछले 12 महीनों में वोडाफोन आइडिया के शेयर में करीबन 45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। हालांकि, अप्रैल में मामूली सुधार देखा गया है, जिसमें लगातार दो महीनों के नुकसान के बाद अब तक 7.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ शेयर में वृद्धि हुई है। मार्च में इसमें 10 प्रतिशत और फरवरी में 16.5 प्रतिशत की गिरावट आई, हालांकि जनवरी में 14 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें