Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Jodhpur, parents killed 3 children, then cut the veins of their hands

जोधपुर में बेरहम मां-बाप ने 3 बच्चों के काटे गले- मौत; फिर अपने हाथों की काट ली नस

  • घटना फलौदी जिले की है। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो घटनास्थल पहुंचकर दंपति को अस्पताल पहुंचाया। पति-पत्नी की हालत ठीक है, लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जोधपुरTue, 15 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
जोधपुर में बेरहम मां-बाप ने 3 बच्चों के काटे गले- मौत; फिर अपने हाथों की काट ली नस

राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता ने अपने 3 मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद अपने हाथों की नसें काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। घटना फलौदी जिले की है। इसके पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो घटनास्थल पहुंचकर दंपति को अस्पताल पहुंचाया। पति-पत्नी की हालत ठीक है, लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो खून से लथपथ हालत में दंपति को देखकर हैरान रह गई। दोनों बेहोश थे। घर खून से सना हुआ था। पुलिस को घर से धारदार हथियार भी बरामद हुआ है। बताया गया है कि आरोपी शिवलाल और उसकी पत्नी जतनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया। पहले बच्चों के गले काट दिए फिर दोनों ने अपने हाथों की नस भी काटी।

ये भी पढ़ें:कोटा में कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार पैंतीस साल के शिवलाल मेघवाल और उनकी पत्नी ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे की धारदार हथियार से हमला करके हत्या की है। तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से अधिक नहीं थी। बेटे हरीश की उम्र 9 साल जबकि बेटियों में किरण की 5 साल और नत्थू की महज 3 साल थी। एसपी पूजा अवाना ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी फिलहाल ठीक हालत मे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें