Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi A5 launched in India Cheapest 120Hz smoothest display 5200mAh battery 12GB RAM phone price 6499 rupees

₹6499 में आया पूरे दिन चलने वाली बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले, 12GB तक रैम वाला बिंदास फोन, कल से Sale

रेडमी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi A5 लॉन्च कर दिया है। Redmi A5 में पूरे दिन चलने वाली 5200mAh बैटरी और पावरफुल Octa-Core प्रोसेसर है। फोन की कीमत 6500 रुपये से भी कम है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
₹6499 में आया पूरे दिन चलने वाली बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले, 12GB तक रैम वाला बिंदास फोन, कल से Sale

Redmi A5 Launched in India: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Redmi A5 है। यह फोन किफायती सेगमेंट में आने वाला फीचर पैक्ड स्मार्टफोन है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाली सबसे बड़ी 6.8 इंच की डिस्प्ले और 120HZ की स्मूथ डिस्प्ले है। Redmi A5 में पूरे दिन चलने वाली 5200mAh बैटरी और पावरफुल Octa-Core प्रोसेसर है। फोन की कीमत 6500 रुपये से भी कम है। डिटेल में बताते हैं Redmi A5 फोन के बारे में सबकुछ:

भारत में Redmi A5 की कीमत

रेडमी A5 की कीमत भारत में 3GB रैम + 64GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 6,499 रुपये है। 4GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। इसे जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पांडिचेरी ब्लू कलर ऑप्शन में रिलीज़ किया गया है। हैंडसेट कल 16 अप्रैल से दोपहर 12 बजे IST से फ्लिपकार्ट और Xiaomi India की वेबसाइट के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले फास्टेस्ट गेमिंग वाटरप्रूफ फोन

Redmi A5 के फीचर्स और स्पेक्स

रेडमी के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88-इंच की HD+ LCD स्क्रीन और नॉच के अंदर 8MP का कैमरा है। यह फोन Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ है जिसमें 4GB तक रैम और 4GB तक वर्चुअल RAM है। साथ ही 12GB तक की एक्सपेंड रैम मिलेगी।

Redmi A5 में हैं ये धांसू फीचर्स

कैमरा की बात करें तो Redmi A5 में 32MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है। फोन में फ्लैट फ्रेम के साथ एक स्लीक डिज़ाइन और बिल्कुल नए मैटेलिक-फील सराउंड के साथ एक बेहतर कैमरा डेको है। फोन Android 15 पर चलता है और इसे 2 Android मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।

Redmi A5 में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है और 15W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी ए5 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह एआई-समर्थित फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:Samsung लाया ‘लोहा’ Tablet, ऊंचाई से फेंक दो या पानी में डुबा दो नहीं आएगी खरोंच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें