Rape Incident in Shukul Bazaar Six Injured in Clash Between Families ननिहाल आई युवती से दुष्कर्म, दो पक्षों में मारपीट, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRape Incident in Shukul Bazaar Six Injured in Clash Between Families

ननिहाल आई युवती से दुष्कर्म, दो पक्षों में मारपीट

Gauriganj News - शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आई युवती

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
ननिहाल आई युवती से दुष्कर्म, दो पक्षों में  मारपीट

शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आई युवती से बुधवार की देर रात दुष्कर्म की घटना हुई। जिसकी जानकारी होने के बाद पीड़िता के परिजन आक्रोशित हो उठे और आरोपी को पकड़ने पहुंचे। जिस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दुष्कर्म के आरोपी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

गुरुवार को दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। दुष्कर्म पीड़िता के मामा के लड़के ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की रात गांव के ही युवक सज्जन ने उसकी बुआ की लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने मामा के लड़के की शादी में कुछ दिनों के लिए ननिहाल आई थी। घटना के समय युवती ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी और उसके घरवालों ने उलटे उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं आरोपी की मां ने युवती के ननिहाल पक्ष के लोगों पर हमला करने और जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल दुष्कर्म के आरोपी सज्जन को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पीड़िता के मामा के लड़के की तहरीर पर आरोपी सज्जन व उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं आरोपी की मां की तहरीर पर दूसरे पक्ष के लोगों पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। मामले की जांच की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।