Major Drug Bust in Amethi 100 kg Ganja Seized and Smuggler Arrested नारकोटिक्स टीम व पुलिस ने गांजा तस्कर के घर की छापेमारी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsMajor Drug Bust in Amethi 100 kg Ganja Seized and Smuggler Arrested

नारकोटिक्स टीम व पुलिस ने गांजा तस्कर के घर की छापेमारी

Gauriganj News - अमेठी में नारकोटिक्स पुलिस और गौरीगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में त्रिलोचन गिरि के घर से लगभग एक कुंतल गांजा बरामद हुआ। तस्कर त्रिलोचन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 18 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
नारकोटिक्स टीम व पुलिस ने गांजा तस्कर के घर की छापेमारी

अमेठी। संवाददाता जिले में गांजे के बड़े कारोबारी के घर शनिवार को बाराबंकी जिले के नारकोटिक्स थाने की टीम व गौरीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।इस कार्रवाई में लगभग एक कुंतल गांजा बरामद हुआ। आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर टीम ने कार्रवाई शुरू की है। शनिवार को बाराबंकी के नारकोटिक्स थाने के इंस्पेक्टर ऐनुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम अमेठी पहुंची। जहां गौरीगंज पुलिस की टीम को साथ लेकर अमेठी कोतवाली में जंगल टिकरी गांव में छापेमारी की। करीब सात घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई में टीम ने जंगल टिकरी निवासी त्रिलोचन गिरि के घर से लगभग एक कुंतल गांजा बरामद किया।

जिसके बाद टीम ने आरोपी त्रिलोचन गिरि को गिरफ्तार कर लिया। यह गांजा आरोपी तस्कर ने जमीन के नीचे सीमेंट और खाद की बोरियों में छिपाकर रखा था। जांच में यह बात सामने आई कि त्रिलोचन लंबे समय से पश्चिम बंगाल से गांजा मंगाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस के मुताबिक गांजे के अवैध कारोबार से त्रिलोचन अमेठी से लेकर लखनऊ तक करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन चुका है। जिसके खिलाफ गौरीगंज थाने में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि नारकोटिक्स और गौरीगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक कुंतल गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।