Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gangster went out to celebrate girlfriend birthday with 12 black cars did lot stunts police caught him

12 काली गाड़ियों के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थ-डे मनाने निकला गैंगस्टर, जमकर किया स्टंट, VIDEO वायरल

  • कानपुर जिले के बर्रा थाने का गैंगस्टर रविवार को 12 काली गाड़ियों के काफिले संग गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने निकला। सड़क पर एक के बाद एक हूटर बजाती गाड़ियों से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रशांत मिश्रTue, 7 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर जिले के बर्रा थाने का गैंगस्टर रविवार को 12 काली गाड़ियों के काफिले संग गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने निकला। सड़क पर एक के बाद एक हूटर बजाती गाड़ियों से अफरा-तफरी मच गई। बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से गैंगस्टर इसके बाद डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निरालानगर मैदान पहुंच गया, जहां गैंगस्टर और उसके साथियों ने जमकर स्टंटबाजी करने के बाद रील बनाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हकरत में आई आरोपी अजय ठाकुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस बाकी लोगों की भी तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर सोमवार को बर्रा थाने के गैंगस्टर का 50 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह एक दर्जन कारों संग सड़क पर निकलता हुआ दिख रहा है। गैंगस्टर की गाड़ी आगे चल रही है, जिसमें दो हूटर लगे हुए हैं। अहम बात है कि गाड़ी से नंबर प्लेट गायब है। गैंगस्टर जिस गाड़ी को चला रहा है, उसमें एक युवती दिख रही है, दावा किया गया कि युवती उसकी कर्रही निवासी गर्लफ्रेंड है जिसका सोमवार को जन्मदिन था। उसके पीछे गाड़ियों का काफिला चल रहा है। वीडियो में गाड़ियां पेड़ों के चक्कर काटते हुए स्टंट करती हुई दिख रही हैं। गैंगस्टर जिस काली रंग की स्कॉर्पियो में बैठा है, उसमें एक दल का झंडा भी लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें:भिखारी को दिल दे बैठी छह बच्चों की मां, बाजार जाने के बहाने हो गई फरार

30 साल की उम्र में दर्ज हैं 30 मुकदमे

बर्रा थाने के गैंगस्टर पर डॉक्टर दंपति से रेप, किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और उसके भाई से धमका कर रुपये वसूलने, हत्या के प्रयास, पथराव, आगजनी समेत गंभीर धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की उम्र भी लगभग 30 वर्ष है। उस पर पूर्व में एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ने के बाद जेल भेजा गया था। हाल ही में वह जेल से छूट कर आया है।

सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फिर से अजय ठाकुर को धर दबोचा। पुलिस अन्य युवकों की भी तलाश कर रही है। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया, बिना नंबर प्लेट और हूटर लगी गाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। गैंगस्टर का इस तरह से वीडियो वायरल हुआ है, स्थानीय पुलिस को सूचित कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें