Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother six children fell in love with beggar fled on pretext going to market husband reached police station

भिखारी को दिल दे बैठी छह बच्चों की मां, बाजार जाने के बहाने हो गई फरार, पति पहुंचा थाने

  • यूपी के हरदोई में एक महिला भिखारी के साथ फरार हो गई। महिला शादीशुदा है और उसके छह बच्चे हैं। महिला का पति बीवी को तलाशने के लिए थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 7 Jan 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on

आए दिन प्रेम-प्रसंग के तमाम किस्से सुनने और देखने को मिल जाते हैं, लेकिन यूपी के हरदोई जिले से जो मामला सामने आया है वह हैरान-परेशान कर देने वाला है। यहां छह बच्चों की महिला को एक ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। महिला को जिस व्यक्ति से प्यार हुआ वह न तो कोई नौकरीपेशा था और न ही कारोबारी। महिला एक भिखारी से प्यार कर बैठी। भिखारी अक्सर महिला के घर भीख मांगने आता था, इसी दौरान दोनों की नजरें लड़ गईं और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। महिला के पति को इसकी खबर ही नहीं लगी। एक दिन महिला बाजार जाने के बहाने भिखारी के साथ रफूचक्कर हो गई।

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार राजू नाम का युवक थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया। थाने में दी तहरीर में युवक ने बताया कि उसकी पतनी छह बच्चों को छोड़कर एक भिखारी के साथ फरार हो गई। पीड़ित का कहना है कि सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां का रहने वाला नन्हें पंडित अक्सर भीख मांगने के लिए उसके घर आता था। भीख मांगते-मांगते कब उसकी पत्नी भिखारी से मोहब्बत कर बैठी इसकी खबर ही नहीं लगी। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि पत्नी अक्सर उसी भिखारी से बातें भी करती थी, लेकिन उसने कभी ध्यान ही नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:कार में सिपाही संग थी पत्नी, दोनों फरमाने लगे इश्क, पति ने पकड़ा तो हो गया बवाल

एक दिन उसकी पत्नी बाजार से सब्जी खरीदने और कपड़े लाने की बात कहने लगी तो उसने जाने की अनुमति दे दी, लेकिन वह वापस नहीं आई। काफी देर तक जब उसकी पत्नी बाजार से नहीं लौटी तो वह खोजबीन करने लगा। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पत्नी को एक भिखारी भगा ले गया है। पीड़ित ने बताया कि भैंस और मिट्टी बेचकर उसने जो पैसे घर में बचाकर रखे थे, पतनी उसे भी लेकर चली गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने भिखारी पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बीवी को तलाशने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पति की पिटाई से नाराज होकर रिश्तेदारी में चली गई थी, थाने पहुंचकर बोली महिला

हरपालपुर थाने में लमकन गांव के एक युवक ने अपनी पत्नी को सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़किया निवासी नन्हे पंडित के साथ घर में रखे रुपयों को लेकर कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर महिला ने पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया । हरपालपुर थाने में मंगलवार की सुबह पहुंची महिला ने बताया कि उसके पति राजू उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करते हैं। इसी बात से नाराज होकर फर्रुखाबाद में स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी। उसके ऊपर किसी के साथ चले जाने के आरोप पूर्णतया असत्य और निराधार हैं। हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है । जांच कर कारवाई करेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें