Wheat Procurement Issues in Tehsil 14 Centers Hold 1036 Quintals कोरांव के 14 क्रय केंद्रों पर 1036 क्विंटल गेहूं डंप, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWheat Procurement Issues in Tehsil 14 Centers Hold 1036 Quintals

कोरांव के 14 क्रय केंद्रों पर 1036 क्विंटल गेहूं डंप

Gangapar News - लेड़ियारी खरीद में मंडल में अव्वल कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 18 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
कोरांव के 14 क्रय केंद्रों पर 1036 क्विंटल गेहूं डंप

तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए खोले गये 14 क्रय केंद्रों पर लगभग 1036 क्विंटल गेहूं डम्प है। उसके पीछे पूरी ट्रक का लोड न होना बताया गया है। यह जानकारी वरिष्ठ विपणन निरीक्षक कोरांव सुरेश कुमार यादव ने दी है। केन्द्र प्रभारी लेड़ियारी संजय पांडेय के अनुसार उनके केन्द्र पर 104 किसानों से 5043 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी है जो अभी तक प्रयागराज मंडल में अव्वल है। हालांकि केन्द्र पर 400 क्विंटल गेहूं डम्प है जो सोमवार को भेज दिया जायेगा। इसी तरह खीरी केन्द्र पर 260 क्विंटल, कोरांव केन्द्र पर 160 क्विंटल, बिरहा करपिया केन्द्र पर 22 क्विंटल गेहूं डम्प है।

क्रय केंद्र प्रभारियों के अनुसार गेहूं खरीद की स्थिति काफी दयनीय है। भीषण गर्मी में गांव-गांव घूमने के बावजूद किसान सरकारी क्रय केंद्रों को गेहूं देने को तैयार नहीं हैं इसके पीछे खुले बाजार का रेट और सरकारी खरीद का रेट लगभग बराबर होना है। प्रभारियों का कहना है कि पड़ोसी मध्य प्रदेश की तरह किसानों को अतिरिक्त बोनस दिये बिना पर्याप्त गेहूं खरीद सम्भव नहीं है। क्योंकि यही गेहूं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमा पर खरीद कर रही समितियों और क्रय एजेन्सियों द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है। जिसमें केन्द्र के 2425 रुपये के अलावा राज्य सरकार द्वारा बोनस के रूप में 175 रुपये प्रति क्विंटल देय भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।