PWD Negligence Halts Water Supply in Bharatganj Due to Incomplete Road Widening छह साल से चौड़ीकरण का काम रुका, नालियां जाम, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPWD Negligence Halts Water Supply in Bharatganj Due to Incomplete Road Widening

छह साल से चौड़ीकरण का काम रुका, नालियां जाम

Gangapar News - भारतगंज कस्बे में पिछले छह वर्षों से पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण सड़क चौड़ीकरण और नाली मरम्मत का काम अधर में है, जिससे कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। 2019 में कुछ मकान जेसीबी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 15 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
छह साल से चौड़ीकरण का काम रुका, नालियां जाम

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले छह वर्षों से भारतगंज कस्बे में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से सड़क चौड़ीकरण व नाली मरम्मत का काम अधर में पड़े रहने से कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। वर्ष 2019 के महाकुम्भ के पहलें बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे भारतगंज कस्बे के शुक्रवारी बाजार, बस अड्डा ओर कटरा तक के कुछ मकान चौड़ीकरण के नाम पर जेसीबी से ढहाए गए थे, लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते आधा अधूरा चौड़ीकरण छोड़कर पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण रोधी दस्ता कस्बे से चला गया, जो छह साल बाद भी वापस नहीं लौटा। उस समय जो मकान गिराए गए, उनके साथ सड़क की नालियां और पाइपलाइन भी तोड़ी गई।

अवैध कब्जे आधे अधूरे हटने के कारण बीते छह साल से कस्बे के बस अड्डा तिराहे से लेकर शुक्रवारी बाजार और कटरा मोहल्ले तक पेयजल पाइप लाइन टूट गई है। इससे जलापूर्ति भी बाधित है। वार्ड 10 की सभासद तबस्सुम अंसारी ने इस संबंध में कई बार विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया, लेकिन फिलहाल स्थिति जस की तस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।