Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHead of 65 years among the lowest 22 and above in Phulpur

फूलपुर में सबसे कम 22 और अधिक में 65 वर्ष के प्रधान

Gangapar News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कई रोचक तथ्य उभर कर सामने आये है। कई युगल दंपतियों ने अपने पास ही पंद्रह सालों तक प्रधानी बचा पाने में सफलता हासिल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 6 May 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कई रोचक तथ्य उभर कर सामने आये है। कई युगल दंपतियों ने अपने पास ही पंद्रह सालों तक प्रधानी बचा पाने में सफलता हासिल की है। उम्र के मामले में कोई 22 तो कोई 65 की आयु में बना है प्रधान।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फूलपुर विकासखंड में कुछ रोचक आंकड़े सामने आए हैं जैसे तीन गांवों ने एक ही परिवार को तीसरी बार प्रधानी सौंप दी है। सराय अभय चन्द्र उर्फ चंदौकी के निर्वाचित प्रधान राम बहादुर यादव 2010 में प्रधान चुने गये थे। 2015 में उनकी पत्नी संगीता यादव विजयी हुई। अब इस बार के चुनाव में फिर से राम बहादुर चुनाव जीते हैं। इसी तरह सलमापुर ग्राम पंचायत से प्रधान जीते आबिद अली 2010 में प्रधान बनें थे फिर 2015 में उनकी पत्नी शमशाद बेगम प्रधान बनी और अब 2021 में फिर से आबिद अली प्रधान बन गए हैं। सराय अब्दुल मलिक गांव से जीती मंजू यादव ने जीत की हैट्रिक लगाई है। वे 2010 से लगातार प्रधान बनी रहने में कामयाब हुई हैं। इसी तरह आयु के मसले में सबसे कम उम्र मात्र 22 साल आयु में अमित यादव चक मोहम्मद उर्फ पूरे सुदी और अधिक उम्र वालों में मैलहन से नंदलाल यादव(65) व हरभानपुर से उर्मिला देवी (65) प्रधान बनीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें